(ईन्यूज़ एमपी)- आबकारी अधिकारी जिला पन्ना शैलेश जैन ने बताया है कि पन्ना कलेक्टर जे.पी. आईरीन सिंथिया के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा शाहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रैगुवां, महेबा एवं परासी में गत दिवस दल-बल के साथ दविश दी गयी। जिसमें ग्राम रैगुवां एवं महेबा से 50 किलो महुआ लहान एवं 5 लीटर कच्ची महुआ शराब की जप्ती कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कन्हैया अतुलकर, आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा एवं शंकर दयाल प्रजापति एवं नगर सेना के आरक्षक सम्मिलित रहे।