enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला पंचायत सीईओ ने सरपंचों के विरूद्ध F.I.R. दर्ज कराने के दिये निर्देश...

जिला पंचायत सीईओ ने सरपंचों के विरूद्ध F.I.R. दर्ज कराने के दिये निर्देश...

(ईन्यूज़ एमपी)-निर्मल भारत अभियान एवं मनरेगा योजना अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि नहीं होने तथा निर्माण कार्यों के लिये प्रदाय राशि का नियम विरूद्ध आहरण करने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बीजाडांडी विकासखण्ड के 2 वर्तमान सरपंच एवं एक पूर्व सरपंच के विरूद्ध पुलिस थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश जनपद पंचायत बीजाडांडी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये गये हैं।
जिला पंचायत मण्डला से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भटाडुंगरिया में निर्मल भारत अभियान एवं मनरेगा योजना के तहत हितग्राहियों के शौचालय निर्माण हेतु 400 का लक्ष्य दिया गया था जिसमें मात्र 248 शौचालयों का निर्माण ही पूर्ण किया गया और 6 लाख रूपये की राशि का नियम विरूद्ध आहरण कर लिया गया। इसी प्रकार 14 वें वित्त आयोग के तहत सी सी मार्ग निर्माण में भी मूल्यांकन से अधिक राशि आहरित की गई है जिस पर सरपंच श्रीमति मुलिया बाई के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं। ग्राम पंचायत विजयपुर में निर्मल भारत अभियान एवं मनरेगा अंतर्गत 121 शौचालयों के विरूद्ध मात्र 35 शौचालयों का कार्य पूर्ण कराया गया और 3 लाख 27 हजार 600 रूपये की राशि नियम विरूद्ध आहरित कर ली गई जिस पर तात्कालिक सरपंच भूरा सिंह एवं वर्तमान सरपंच श्रीमति मुलिया बाई कुम्हरे के विरूद्ध पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।

Share:

Leave a Comment