enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपर कलेक्टर ने दी 45 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

अपर कलेक्टर ने दी 45 हजार रूपये की आर्थिक सहायता

सिंगरौली:-(ई न्यूज़ एमपी) म.प्र. शासन समान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी प्रपत्र तथा कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में अपर कलेक्टर के द्वारा राहुल साकेत पिता प्रहलाद साकेत कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु उपरान्त मृतक के निकट वारिस प्रहलाद साकेत को रूपये 15 हजार का एवं प्रभावती साहु पति नन्द लाल साहु निवासी ग्राम बाघाडीह तहसील देवसर कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु उपरान्त मृतक के वरिस पति नन्दलाल साहू को रूपये 15 हजार तथा सुनीता कुशवाहा पिता कबूतर कुशवाहा निवासी कचनी तहसील सिंगरौली अपने भाई के साथ परीक्षा देने जा रही थी मुख्य सड़क पर बस में ठोकर लगने से मृत्यु हो गई थी मृतक निकटतम आश्रित भाई सतीस कुमार कुशवाहा पिता कबूतर कुशवाहा को 15 हजार रूपए कि आर्थिक सहायता राशि कि स्वीकृति प्रदान कि गई।

Share:

Leave a Comment