enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कोयला परिवहन करने बाले वाहनों की होगी जॉच :-कलेक्टर а

कोयला परिवहन करने बाले वाहनों की होगी जॉच :-कलेक्टर а

सिंगरौली:-(ई न्यूज़ एमपी)जिले के एस. आर. पावर परियोजना बधौरा द्वारा कराये जा रहे कोयला परिवहन से आये दिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुये,अध्यक्ष व्यपार संघ परसौना के द्वारा प्रस्तुत सूचना तथा विभिन्न समाचार पत्रो में उक्त संदर्भ में प्रकाशित खबारो को संज्ञान मे लेते हुये कलेक्टर अनुराग चौधरी के द्वारा जिला परिवहन अधिकारी एवं एस.डी.एम सिंगरौली को इस आशय का निर्देश दिया गया है। कि दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने हेतु तत्काल एस.आर प्रबंधन एवं परिवहनकर्ताओ के साथ बैठक आयोंजित कर वैकल्पिक मार्ग से कोयला परिवहन के प्रस्ताव तैयार करे साथ ही जिला परिवहन अधिकारी कोयला परिवहन में लगे सभी वाहन चालको का गहन परिक्षण करायें। साथ ही चालकों को शराब पी कर वाहन ना चलायें तथा कोयला परिवहन करने वाले चालक वाहन चलाने में पूर्णतः दक्ष हो एवं उनके द्वारा ड्राइविंग लायसेंस कि शर्तो का पालन किया जायें एवं वाहनो कि निर्धारित गति सीमा मे चलायें जाने हेतु कार्यवाही किया जायें।

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░