दतिया(ईन्यूज़ एमपी)-मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया औद्योगिक क्षेत्र गंधारी में वृहद आटा, सूजी, रवा, मैदा मिल का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दतिया को इस प्रकार के उद्योगों की जरूरत है। इन उद्योगों से न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि स्थानीय स्तर पर गेंहूँ की खपत होने से किसानों को भी गेहूँ के अच्छे दाम मिलेंगे। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि जिले में विकास की अपार संभावनायें है उसके लिए मैं निरंतर प्रयत्नशील हूँ। जिले में इस प्रकार के और वृहद उद्योगों की आवश्यकता है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने उद्योग के डायरेक्टर को जिले में उद्योग के शुभारंभ अवसर पर शुभकांमनायें दी। उद्योग के संचालक श्री आदर्श कुशवाहा ने बताया कि इस यूनिट में दो हजार क्विंटल गेंहूँ प्रतिदिन खपेगा तथा एक हजार व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 100 करोड़ की लागत से बनी इस यूनिट के सफल हो जाने के बाद और एक यूनिट स्थापित की जायेगी। महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र श्री त्रिपाठी ने बताया कि वृहद एवं मध्यम उद्योग योजना के तहत् यह यूनिट स्थापित की गई है आद्यौगिक क्षेत्र में शासन द्वारा एक लाख वर्गफुट जमीन इस उद्योग के लिए प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिले में उद्योग की अपार संभावनायें है जरूरत है उद्योगपति उद्योग लगायें प्रशासन उन्हें नियमानुसार हर सुविधा प्रदान करेगा। कार्यक्रम में पहुंचने पर जनसम्पर्क मंत्री का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस दौरान पीताम्बरा पीठ के आचार्य श्री चंद्रमोहन दीक्षित ने विधि-विधान से पूजा कराकर उद्योग का शुभारंभ कराया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह बुन्देला, पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक के अलावा सर्वश्री विनय यादव, जीतू कमरिया, सतीश यादव, श्रीमती कुमकुम रावत, कमलू चौबे, गोविन्द ज्ञानानी, योगेष सक्सैना, मुकेश यादव, बलदेवराज बल्लू, विजय झण्डा गुरू सहित अन्य गणमान्यजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।