सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-मध्यप्रदेश विधानसभा की कृषि विकास समिति के अध्यक्ष केदारनाथ शुक्ल सहित सदस्यों ने कृषि महाविद्यालय का भ्रमण किया। इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक एम काली दुरई, महाविद्यालय के डीन डॉ. एस के पाण्डेय, डॉ. रघुराज तिवारी सहित प्राध्यापक, कृषि वैज्ञानिक संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष श्री शुक्ल ने महाविद्यालय के पुस्तकालय कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में उगाये गये आम के फलों को भी देखा। अध्यक्ष ने यहां वृक्षारोपण भी किया। इससे पूर्व महाविद्यालय में आयोजित बैठक में समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को महाविद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि महाविद्यालय परिवार द्वारा कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया गया है। उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों से आव्हान किया कि कृषकों को कृषि की नवीन पद्धतियों को अपनाने के लिये व्यावहारिक ढंग से समझाइश दी जाय। उन्होंने महाविद्यालय की हरियाली कृषि स्मारिका सहित तीन पुस्तकों का विमोचन किया।