(ईन्यूज़ एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण की प्रगति अत्यन्त कम होने तथा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण एवं सी.सी. रोड का निर्माण कार्य संतोषजनक ना होने के मामले में सात पंचायतों के पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इनमें से गुना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मारकीमहू एवं बरखेड़ागिर्द, चांचौड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खानपुरा एवं कनकनेहरू तथा राघौगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भदौड़ी, दौराना एवं भगवतीपुर के ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।