enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश GST के विरोध में व्यापारियों ने बुलाया बंद

GST के विरोध में व्यापारियों ने बुलाया बंद

विदिशा(ईन्यूज़ एमपी):-एक ओर जहाँ सरकार जीएसटी को आज रात लागू करने जा रही है वही दूसरी ओर व्यपारियो ने बाज़ार बन्द का ऐलान कर दिए है बन्द का असर आज विदिशा सहित जिले के अन्य जगहों में देखने को मिला है जिसमे गंजबासौदा सिरोंज शामिल है आज सुबह से नगर के सभी प्रमुख किराना सराफा एवं कपड़ा बाजार सहित सभी बाजार बंद है

Share:

Leave a Comment