enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनपद पंचायत उपयंत्री की दो वेतन वृद्धि रोकने कमिश्नर ने जारी की नोटिस....

जनपद पंचायत उपयंत्री की दो वेतन वृद्धि रोकने कमिश्नर ने जारी की नोटिस....

मुरैना(ईन्यूज़ एमपी)-आयुक्त चम्बल संभाग शिवानन्द दुबे ने शासकीय कार्य में रूचि न लेने वाले जनपद पंचायत रौन के उप यंत्री विमल कुमार जैन की दो वेतन वृद्धि रोकने का कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि शासकीय योजनाओं के प्रति रूचि नही लेने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लेआउट नही किये जा रहे है तथा पंचायत में योजनांतर्गत 5 से 25 तकनीकी प्रतिवेदन तैयार कर ग्राम पंचायत को नही दिए गए है। आप अपनी मर्जी के अनुसार कार्य करते है। कार्यालय में साप्ताहिक बैठक में अधिकांश अनुपस्थित रहते है उक्त कृत्य एक लोक सेवक के पद के अप्रेक्षित आचरण के विपरित होकर म.प्र.सिविल सेवा के नियम का उल्लंघन है। अतः क्योंन आपकी दो वेतन वृद्धि अंचयी प्रभाव से रोकी जावे। इस संबंध में आप अपना प्रतिवेदन 15 दिवस के अंदर प्रस्तुत करें अन्यथा आपके विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

Share:

Leave a Comment