शहडोल (ईन्यूज एमपी ) ईंटा से लोड मेटाडोर के पल्टने से तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि कुछ अन्य घायल बताये गये हैं । हांसिल जानकारी के मुताबिक समीप शहडोल जिले के अमिलई थाना क्षेत्र के रुंगटा में अनियंत्रित होकर ट्रक के पलटने से तीन मजदूरों की मौत हो गई है ट्रक में ईंटा लोड होना बताया गया है स्थानीय पुलिस घटना की विवेचना में जुटी हुई है ।