पन्ना : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने बताया है कि फर्जी चिकित्सक, झोलाछाप डाक्टरों एवं जिला एवं ब्लाक स्तर पर चिकित्सा व्यवसाय कर रहे फर्जी चिकित्सकों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए समिति गठित की गई है। समिति द्वारा फर्जी चिकित्सा, झोलाछाप डाक्टरों की पहचान कर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क कर चिकित्सा व्यवसाय पर अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाएगी। झोलाछाप डाक्टरों के संचालित क्नीलिक में जाकर डिग्री संबंधी दस्तावेज एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी लाइसेन्स की जांच करेंगे। लाइसेन्स ठीक न पाए जाने पर पंचनामा तैयार कर पंचनामा की मूल प्रति के साथ संबंधित थाने में दण्डात्मक कार्यवाही के लिए एफआईआर कराई जाएगी। डाॅ. गौतम ने बताया कि शहरी क्षेत्र पन्ना के लिए गठित समिति में डाॅ. एम.सी. पहारिया अस्थि रोग विशेषज्ञ जि.चि. पन्ना, डाॅ. एस.एस. भदौरिया पैथालाजिस्ट जि.चि. पन्ना तथा डाॅ. अमृतलाल राजे नोडल अधिकारी रूजोपचार जि.चि. पन्ना सदस्य रहेंगे। जो फर्जी चिकित्सा कार्य करने वालों पर कार्यवाही करेंगे। इसी प्रकार अमानगंज एवं गुनौर के लिए डाॅ. अमित मिश्रा ख.चि. अधिकारी अमानगंज, डाॅ. एम.के. गुप्ता मेडिकल आफीसर अमानगंज तथा डाॅ. रितेश दुबे मेडिकल आफीसर गुनौर समिति के सदस्य बनाए गए हैं। ब्लाक पवई में डाॅ. एम.एल. चैधरी ख.चि. अधिकारी पवई, डाॅ. हरिओम पाण्डे आर.बी.एस.के. चिकित्सक तथा डाॅ. उमा शाक्य आर.बी.एस.के. चिकित्सक को समिति का सदस्य बनाया गया है। ब्लाक अजयगढ के लिए डाॅ. मनोज पाल ख.चि. अधिकारी अजयगढ, डाॅ. सतीश यादव मेडिकल आफीसर अजयगढ तथा डाॅ. के.पी. राजपूत मेडिकल आफीसर चन्दौरा एवं ब्लाक शाहनगर के लिए डाॅ. पवन द्विवेदी ख.चि. अधिकारी शाहनगर, डाॅ. एम.एल. चैधरी मेडिकल आफीसर रैपुरा तथा डाॅ. रवि बेन आर.बी.एस. चिकित्सक शाहनगर को समिति का सदस्य बनाया गया है। ब्लाक देवेन्द्रनगर के लिए डाॅ. अभिषेक जैन. ख.चि. अधिकारी देवेन्द्रनगर, डाॅ. प्रवीण द्विवेदी मेडिकल आफीसर ककरहटी तथा डाॅ. योगेन्द्र सिंह आर.बी.एस.के. चिकित्सक को समिति का सदस्य बनाया गया है। सभी समिति के सदस्य अपने ब्लाक स्तर पर फर्जी चिकित्सा कार्य करने वालों पर कार्यवाही करेंगे।