पन्ना : जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिवस सम्पन्न कराए गए रोजगार मेले में 302 आवेदकों का पंजीयन किया गया था। इन पंजीकृत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था। रोजगार मेले में एसआईएस सिक्योरिटी अनूपपुर द्वारा 30, शिवशक्ति वायोप्लाट द्वारा 37, प्रतिभा सेन्टेक्स प्रा.लि. पीथमपुर द्वारा 48, एलएनटी कांट्रेक्शन द्वारा 54, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 57, पीसीटीआई पन्ना द्वारा 18 आवेदकों का रोजगार के लिए चयन किया गया। इस प्रकार सम्पन्न रोजगार मेले से 244 आवेदकों को वेतनिक रोजगार के लिए चयन किया गया है। रोजगार मेले आयोजन के क्रम में जिला मुख्यालय के स्थानीय पालीटेक्निक काॅलेज परिसर में 21 सितंबर को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के कक्षा 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण योग्यता रखने वाले बेरोजगार भाग ले सकते हैं। यह रोजगार मेला जिला रोजगार कार्यालय पन्ना द्वारा आयोजित किया जा रहा है।