भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी मुस्लिमों का पवित्र त्यौहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री,राज्यपाल,जनसंपर्क मंत्री और उद्योग मंत्री ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बोहरा समाज को ईद की हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी हैं। श्री चौहान आमिल साहब शेख इसुबभाई भरुची के यहाँ पहुँचे। श्री चौहान ने आमिल साहब को ईद की मुबारकबाद दी। उन्हें पुष्प-गुच्छ भेंट कर ईद की शुभकामनाओं का पारस्परिक आदान-प्रदान किया। राज्यपाल ओम प्रकाश कोहली ने ईद-उल-फितर के त्यौहार पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल श्री कोहली ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद का त्यौहार साम्प्रदायिक सौहार्द, एकता और भाईचारे के वातावरण को सशक्त बनाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा है कि ईद का त्यौहार हमें गरीबों और शोषितों के दु:ख-दर्द में मदद करने का संदेश देता है। राज्यपालने ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की तरक्की की कामना की है जनसंपर्क, जल-संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने ईद-उल-फितर के पावन पर्व पर मुस्लिम बंधुओं को बधाई दी है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि पूरे विश्व में ईद हर्षोल्लास से मनाई जाती है। यह भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। वाणिज्य-उद्योग, रोजगार, प्रवासी भारतीय तथा खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। शुक्ल ने अपने संदेश में कहा है कि रमजान के पवित्र माह के बाद मनाया जाने वाला यह पर्व सबके साथ अपनी खुशिया बाँटने का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर का पर्व दिलों को रोशन करने तथा सामाजिक सदभाव का प्रतीक है। उद्योग मंत्री ने कहा कि इबादत,संयम और समर्पण के पवित्र माह रमजान के बाद ईद पर्व का अवसर ढेरों खुशियाँ लेकर आया है। उद्योग मंत्री ने सभी को ईद की दिली मुबारकबाद देते हुए कहा कि सभी की दुआओं से प्रदेश अमन-चैन से तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।