भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)-पांढुर्ना के ग्राम मरकावड़ा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी तथा दो व्यक्ति जख्मी हैं जिनका उपचार पांढुर्ना के स्वास्थ केंद्र में चल रहा है मिली जानकारी के अनुसार ये लोग खेत मे बुवाई का काम कर रहे थे । मरने वाली महिलाओं के नाम श्रीमती रजनी किसनजी बोबडे ,उम्र 35 ,श्रीमती द्रुपति गुलाबराव बोबडे उम्र 55 ,शांति पति देवनु पराड़कर उम्र 45 घायलों में मंतू भलावी उम्र 50 ,एवं देवनु पराड़कर है ।