(ईन्यूजएमपी डॉट कॉम) :- मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से 40 किलोमीटर दूर ग्यारसपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मानोरा में स्थित जगदीश स्वामी मंदिर मानोरा, श्रद्धालुओं के लिए एक आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा इन दिनों लगा हुआ है। ऐसी मान्यताएं है कि यहां श्रद्धालुओं को भगवान के साक्षात दर्शन होते हैं । प्रतिवर्ष के आषाढ़ माह के दोज को मानोरा में रथयात्रा निकाली जाती है। आज से मानोरा में भक्ति आस्था का सैलाब सात दिवसीय मानोरा मेला शनिवार से शुरू हो रहा है 25 जून को भगवान जगदीश स्वामी की भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी भक्तो के मुताबिक यहां स्थित मंदिर का द्वार जो स्वयं ही खुलता है। इस द्वार में एक दैवीय अद्भुत शक्ति है यहां की पूर्वजों का मानना है कि यहां तरफदार मानक चंद नाम के एक भक्त रहते थे जो लगभग 194 साल पहले अपनी पत्नी पद्मावती के साथ भगबान जगन्नाथ के दर्शन करने पैदल उड़ीशा की जगन्नाथ पुरि चल पड़े । बताया जाता है कि रास्ता पथरीला होने के कारण भक्त मानक चंद का शरीर घायल हो गया था , लेकिन मन मे भक्ति थी भक्त की भक्ति से प्रसन्न हो कर भगवान जगदीश स्वामी प्रगट हुए और कहा कि मैं खुद दर्शन देने मानोरा आऊँगा इसके बाद से प्रतिबर्ष आषाढ़ कि दोज को मानोरा में रथयात्रा निकलने लगी भक्तो के मुताबिक भगवान यहां दर्शन देने आते है। मान्यता के मुताबिक भगवान जगदीश स्वामी उड़ीसा से मानोरा आकाश दर्शन देते हैं यह परंपरा 194 वर्षों से चली आ रही है इस मेले में हजारों श्रद्धालु भगवान जगदीश स्वामी के जयकारे लगाते हुए पैदल यात्रा एवं पिंड भरते हुए आ रहे हैं श्रद्धालु बड़ी बड़ी दूर से भगवान जगदीश स्वामी के दर्शन करने आते हैं। प्रशासन ने किए पुख्ता इंतेजाम :- ज्ञात हो कि विदिशा जिले के मानोरा गांव में स्थित जगदीश स्वामी मंदिर के दर्शन करने के लिए बड़ी से बड़ी हस्तियां यहां दर्शन करने आ चुके हैं । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने परिवार सहित यहां भगवान के दर्शन करने कई बार आ चुके हैं। यहां VIP का आना जाना इनदिनों लगा रहता है व श्रद्धालुओं की भीड़ भी काफी ज्यादा तादात में रहती है। इन सब को देखते हुए जिला प्रशासन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई पुख्ता इंतजामात किए हैं। रात से इस रोड पे चलने बाले भारी वाहनों को बासौदा हो कर जाने की व्यवस्था की गई है,प्रशासन की ओर सेे मेला परिसर में 24 घंटे लाइट आसामाजिक तत्वों पर नजर के लिए सीसी टीवी कैमरा ,चुस्त कानून व्यस्थता आदि सुविधाएं प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष मुहैया कराई जाती है