enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश घोर लापरवाही:-निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये 9 स्कूल ,होगी कड़ी कार्यवाही...

घोर लापरवाही:-निरीक्षण के दौरान बंद पाये गये 9 स्कूल ,होगी कड़ी कार्यवाही...

(ईन्यूज़ एमपी):-जिला शिक्षा केन्द्र बड़वानी के पदाधिकारियो ने निरीक्षण के दौरान बंद पाई गई 9 शालाओ के समस्त स्टाफ तथा अनुपस्थित पाये गये दो सहायक अध्यापको के विरूद्ध कार्यवाही की अनुशंसा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को भेजी है।
जिला शिक्षा केन्द्र बड़वानी के एपीसी श्री अशरफ खांन ने अपने निरीक्षण के दौरान दोपहर पश्चात् शासकीय प्राथमिक विद्यालय डुडिया फल्या रेवजा, शासकीय माध्यमिक विद्यालय रेवजा, प्राथमिक विद्यालय दोंदवाड़ा, माध्यमिक विद्यालय दोंदवाड़ा, प्राथमिक विद्यालय बड़गांव (जोगवाड़ा), माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा, प्राथमिक विद्यालय शाहपुरा, माध्यमिक विद्यालय नांदिया, प्राथमिक विद्यालय नांदिया को बंद पाया था।
इसी प्रकार उन्होने अपने निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय वेदपुरी के सहायक अध्यापक भूरसिंह निगवाल, प्राथमिक विद्यज्ञलय माल फल्या दोंदवाड़ा के सहायक अध्यापक सुश्री कीर्ति जादौन को शाला समय में अनुपस्थित पाये जाने पर इनके विरूद्ध भी कार्यवाही की अनुशंसा की है।
निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय वेदपुरी, प्राथमिक विद्यालय निचला फल्या रेवजा, प्राथमिक विद्यालय माल फल्या दोंदवाड़ा में मध्यान्ह भोजन नही बंटने, शासकीय प्राथमिक विद्यालय निचला फल्या रेवजा में दर्ज 56 विद्यार्थियो एवं प्राथमिक विद्यालय माल फल्या दांदेवाड़ा में दर्ज 30 विद्यार्थियो में से एक भी विद्यार्थी उपस्थित न होने की शिकायत दर्ज की गई है।

Share:

Leave a Comment