enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश दर्दनाक हादसा:-कार में पलटा ट्रक, कार में सवार 4 की मौत..लाशों के बीच डेढ़ घंटे तक फंसी रही लड़की

दर्दनाक हादसा:-कार में पलटा ट्रक, कार में सवार 4 की मौत..लाशों के बीच डेढ़ घंटे तक फंसी रही लड़की

ग्वालियर (ईन्यूज़एमपी):- मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कार से घुमने निकले यूवक की गाड़ी में गेहूं से भरा ओवरलोड ट्रक पलट गया जिससे कार में सवार 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक 16 साल की लड़की डेढ़ घंटों तक कार में फंसी रही|हादसा इतना दर्दनाक था की कार ट्रक में दबकर समतल हो गयी|
जानकारी के अनुसार ग्वालियर का चावल कारोबारी, गुना का रेलवे टीसी, आगरा की महिला व दो बेटियों के साथ रात खाना खाकर कार से हाईवे पर घूमने निकले। लौटते वक्त ओवरटेक के फेर में गेहूं से लदा ट्रक कार पर पलट गया। हादसे में कार चला रहे चावल कारोबारी, टीसी, महिला व उसकी 12 साल की बेटी की मौत हो गई। लेकिन बड़ी बेटी को खरोंच तक नहीं आई। उसे डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने जेसीबी व कटर की मदद से कार के गेट काटकर बचा लिया। हादसा रात 2.30 बजे नेशनल हाईवे-3 पर घाटीगांव की कोलार घाटी पर हुआ

Share:

Leave a Comment