enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अधिक राशि लेने वाले एमपीऑनलाइन कियोस्क संचालको पर होगी कठोर कार्यवाही.....

अधिक राशि लेने वाले एमपीऑनलाइन कियोस्क संचालको पर होगी कठोर कार्यवाही.....

भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- शासन की अधिकतर योजनाएं तथा कार्यक्रम लागू करने मे आधुनिक संचार

तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओ के आवेदन पत्र आनलाईन दर्ज करने के लिये

एमपी आनलाईन के कियोस्क संचालको को अधिकृत किया गया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना तथा

युवा उद्यमी योजना के लिये आवेदन पत्र पर 120 रूपये की राशि निर्धारित की गई है। इसमे किसी

तरह का संसोधन करवाने के लिये 15 रूपये की राशि तय की गई है। लेकिन कई कियोस्क संचालक

आवेदको से निर्धारित दर से 2 से 3 गुना राशि वसूल कर रहे है। इस संबंध मे होशंगाबाद महाप्रबंधक जिला

व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एच.एस.भार्गव ने बताया कि अधिक राशि लेने वाले कियोस्क संचालको के

केन्द्र स्थाई रूप से बंद करने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि यदि किसी आवेदक से

कियोस्क संचालक अधिक राशि की मांग करते है तो वह तत्काल महाप्रबंधक उद्योग अथवा जिला

समन्वयक एमपी आनलाईन को सूचित करे।

Share:

Leave a Comment