enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में ब्यापारी को किसान बनना पड़ा महंगा.... दर्ज हुयी FIR........

मध्यप्रदेश में ब्यापारी को किसान बनना पड़ा महंगा.... दर्ज हुयी FIR........

(ईन्यूज़एमपी)- मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार किसानों को उनकी उपज का वाजिव दाम दिलाने के लिए समर्थन मूल्य पर तुअर, मूंग और उड़द की खरीदी नरसिंहपुर जिले के 6 स्थानों पर की जा रही है। यह खरीदी केवल किसानों से ही 10 जून से 30 जून 2017 तक होना है।
कृषि उपज मंडी गाडरवारा में बनाये गये खरीदी केन्द्र पर एक व्यापारी जगदीश प्रसाद गुप्ता आत्मज बाबूलाल गुप्ता निवासी केसली जिला सागर द्वारा किसान बनकर मूंग बेचने का प्रयास किया जा रहा था। उसका उद्देश्य कपटपूर्ण तरीके से मूंग बेचकर लाभ अर्जित करना था। जब उससे कृषक संबंधी दस्तावेज मांगा गया, तो इस संबंध में उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया गया। व्यापारी द्वारा बेचने के लिए लाई गई 149 बोरी मूंग, वजन 76 क्विंटल 70 किलो जप्त की गई। विपणन सहकारी समिति मर्यादित गाडरवारा के प्रबंधक द्वारा जगदीश प्रसाद गुप्ता के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई।

Share:

Leave a Comment