(ईन्यूज़ एमपी) इलाज ठीक हो रहा है, दवा मिल रही है, कोई परेशानी तो नहीं है। कोई बात हो तो हमसे बतायें। इस तरह की बातें आज सुबह करीब 9 बजे आकस्मिक तौर पर जिला चिकित्सालय दमोह पहुंचे और वित्त और वाणिज्यिकर कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने वर्न यूनिट में भर्ती मरीजों से हाल चाल जानते हुए कही। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष देव नारायण श्रीवास्तव, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा साथ में मौजूद थे। वित्त मंत्री जयंत मलैया का जिला चिकित्सालय दमोह के औचक निरीक्षण से हर आदमी आश्चर्यचकित था। श्री मलैया जिला चिकित्सालय के सभी वार्डो में जाकर मरीजों से मिले और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने जमीनी हकीकत को जाना। इस निरीक्षण के दौरान पुरूष वार्ड में पलंग पर फटी चादर देख मंत्री नाराज हो गये। उन्होंने सिविल सर्जन से कहा जितनी भी चादरों की आवश्यकता हो बजट की मांग करें या मुझसे राशि लें, आइंदा इस तरह की परिस्थिति न बनें। यहां पर ग्राम हाथीघाट पटेरा के राजा का इलाज चल रहा है के परिजनों से चर्चा की, परिजनों ने मिल रहे उपचार पर संतोष जताया। श्री मलैया जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में पहुंचे, मरीजों से उन्होंने इलाज और खाना, दूध और दवा आदि मिलने की जानकारी ली, महिला मरीजों ने बताया दवा, दूध, खाना समय पर मिल रहा है। बच्चा वार्ड में सूरज बाई निवासी हिण्डोरिया ने कहा उनके मरीज के लिए बाजार से 2 हजार की दवाई खरीद के लानी पड़ी हैं। सूरज बाई ने बताया उनकी बहू का यहां उपचार चल रहा है। श्री मलैया ने सिविल सर्जन से कहा इसकी जांच कर मुझे रिर्पोट दे और इस तरह की शिकायत आइंदा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा सरकार ने मुफ्त उपचार और दवाईयों की माकूल व्यवस्थाएं की है। निरीक्षण के दौरान मंत्री लेवर रूम की डॉक्टरों से चर्चा की और किसी तरह की समस्या हो बताने के लिए कहा। श्री मलैया निरीक्षण के दौरान रोशनी क्लीनिक पहुंचे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर के बजाज ने क्लीनिक में दी जा रही सुविधाओं की विस्तार से जानकारी दी।