enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश झाबुआ में फिर मिला जिलेटिन प्रशासन ने की कार्यबाही

झाबुआ में फिर मिला जिलेटिन प्रशासन ने की कार्यबाही

भोपाल।मध्य प्रदेश के झाबुआजिले में इन दिनों बिष्फोटक समस्या को लेकर सजग
राणापुर मे पकडा गया जिलेटिन विस्फोटक।
प्रशासन की एक टीम ने आज एक छापामार कारवाई करते हुऐ राधा माधव स्टोन क्रेशर परिसर से जिलेटिन की छडे बरामद की ओर आरोपी जितेंद्र राठौड के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कारवाई की गयी है ओर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । एसडीएम ने बताया कि छापेमारी के दौरान पाया गया कि यह करीब 12 छडे छिपाकर ईट के पीछे रखी गयी थी जिसे एसडीएम / तहसीलदार ओर पुलिस की टीम ने संयुक्त रुप से पकडा है ओर मामला दर्ज किया गया है ।

Share:

Leave a Comment