इंदौर(ईन्यूज़एमपी)-MY हॉस्पिटल में 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें से 11 मौतें 12 घंटों के भीतर हुईं है। चौंकाने वाली बात यह है कि सात मरीजाें ने गुरुवार सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच सिर्फ आधे घंटे में दम तोड़ दिया। इनमें से छह वेंटीलेटर पर थे। पांच मरीज पांचवीं मंजिल पर मेडिसिन आईसीयू में भर्ती थे, जबकि एक मरीज सर्जिकल आईसीयू और एक प्री-मैच्योर बच्चा सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट में भर्ती था।