enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कार्यों में लापरवाही बरतना पड़ा भारी ,एसडीएम ने तीन पटवारियों और आरआई पर की कार्रवाई

कार्यों में लापरवाही बरतना पड़ा भारी ,एसडीएम ने तीन पटवारियों और आरआई पर की कार्रवाई

(ईन्यूज़एमपी)-कार्यों में लापरवाही बरतने वाले चार कर्मचारियों पर कटनी जिले के ढीमरखेड़ा एसडीएम राजेंद्र पटेल ने कार्रवाई की हैं। जिसमें तहसील क्षेत्र के तीन पटवारियों की एक एक वेतनवृद्धि रोकी हैं। वहीं राजस्व निरीक्षक पर को एक माह के लिये अवैतनिक किया है।
हल्का क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में कार्यों के प्रति रुचि न दिखाने, आधार फीडिंग व नक्शा तरमीम कार्यों में शासकीय सेवा नियमों एवं पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही, हठधर्मिता और स्वेच्छाचारिता पाए जाने के कारण असंचयी प्रभाव से पटवारी अनंत गुप्ता, दिलराज सिंह और सुशील परते की एक एक वेतनवृद्धि रोकी हैं। वहीं राजस्व निरीक्षक रामलाल हल्दकार द्वारा नक्शा तरमीम के कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही थी। जिससे की कार्यों में प्रगति अपेक्षानुसार कम हैं।जिसके चलते एसडीएम राजेंद्र पटेल ने राजस्व निरीक्षक रामलाल हल्दकार को जून माह का वेतन आगामी आदेश तक रोक दिया हैं।

Share:

Leave a Comment