(ईन्यूज़एमपी)मध्यप्रदेश के इंदौर में परियोजना सांवेर के आंगनवाड़ी केन्द्र जस्सा कुराडिया की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अरूणा शर्मा लगभग एक वर्ष से बिना अनुमति व सूचना के अनुपस्थित थीं। सेक्टर पर्यवेक्षक पूनम ठाकुर द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अनुपस्थिति के बारे में संभागीय संयुक्त संचालक को बताया गया। पर्यवेक्षक द्वारा दिये गये प्रतिवेदन के आधार पर अरूणा शर्मा की सेवाएं संभागीय संयुक्त संचालक द्वारा समाप्त कर दी गयी हैं। संभागीय संयुक्त संचालक महिला बाल विकास विभाग राजेश मेहरा ने बताया कि हितग्राहियों का हित सर्वोपरि है तथा कार्य में लापरवाही पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की गयी है और आगे भी की जाती रहेगी।