(ईन्यूज़एमपी)-जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी शाजापुर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में प्राप्त आवेदनों का समय पर निराकरण नहीं करने तथा बैठकों में अनुपस्थित रहने और प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदनों की पात्रता की जांच नहीं करने के कारण जनपद पंचायत कालापीपल के पंचायत समन्वयक अधिकारी सुरेन्द्र बहादुर एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी जी.पी. सांखला की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की शास्ति से दण्डित किया है।