भोपाल : मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग द्वारा राज्य वन सेवा परीक्षा-2014 की तिथियाँ घोषित कर दी गई हैं। परीक्षाएँ 3 जनवरी से 22 जनवरी-2016 तक होंगी। परीक्षा ऑनलाइन होगी। परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक होगी। ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों के बॉयोमेट्रिक पहचान की जायेगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से डेढ़ घंटे पहले पहुँचना होगा। विस्तृत समय-सारणी शीघ्र ही घोषित की जायेगी।