enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश श्रम विभाग में मनाई भगवान विष्वकर्मा जी की जयंती

श्रम विभाग में मनाई भगवान विष्वकर्मा जी की जयंती

पन्ना : भगवान विष्वकर्मा जी की जयंती जिला पंचायत पन्ना के सभागार में श्रम दिवस के रूप में जिला श्रम विभाग द्वारा मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चन्द्रषेखर शुक्ला मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला श्रम पदाधिकारी के.पी. राकेष द्वारा की गई। कार्यक्रम में भगवान विष्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जलन के साथ पूजा अर्चना श्री शुक्ला द्वारा की गई।

कार्यक्रम में मजदूरों को भगवान विष्वकर्मा जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि भगवान विष्वकर्मा जी देवलोक के निर्माणकर्ता है। इस लोक में सबसे पहले उन्ही के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया। मजदूरों के बिना हम निर्माण की परिकल्पना भी नहीं कर सकते। छोटे, बडे़ निर्माण कार्याे एवं दुनिया में जो कुछ भी अभी तक बनाया गया है उसमें मजदूरों का ही पसीना निकला है। सरकार द्वारा मजदूरो की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को लेकर अनके कानून एवं नियम बनाये गये है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों एवं उनके परिवारों की सुरक्षा, षिक्षा तथा अन्य आवष्यकताओं की पूर्ति के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मजदूर संनिर्माण कर्मकार मण्डल योजना के अन्तर्गत मजदूरों को दिया जाता है। जिसका लाभ लेने के लिए मजदूरों को पंजीयन कराना जारूरी होता है। सभी पात्र मजदूर भाई अपना पंजीयन कराकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए।

कार्यक्रम में जिला श्रम पदाधिकारी श्री राकेष ने श्रम कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से पंजीयन कराया जाए और उसका किस तरह से मजदूर लाभ उठा सकते है। मजदूरों के लिए सरकार की प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता, षिक्षा प्रोत्साहन राषि, मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद पुरस्कार, मृत्यु पर अन्त्येष्टि सहायता, चिकित्सा सहायता जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री भवन एवं अन्य संनिर्माण ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को एक लाख 20 हजार रूपये निर्माण लागत का आवास बनाने पर 50 हजार रूपये का अनुदान एवं 50 हजार रूपये का बैंक कर्ज मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत उलब्ध कराया जाता है। नगरीय क्षेत्र में 7 लाख 50 हजार रूपये का आवासीय निर्माण किए जाने पर 50 प्रतिषत बैंक कर्ज के रूप में तथा एक लाख का अनुदान दिया जा रहा है। संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के मजदूरों को शौचालय निर्माण के लिए 15 हजार रूपये की अनुदान राषि दी जाती है

Share:

Leave a Comment