enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने किया क्षेत्र का भ्रमण , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उपयंत्री को दिया नोटिस

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने किया क्षेत्र का भ्रमण , मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उपयंत्री को दिया नोटिस

पन्ना : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने गुनौर विकासखण्ड के ग्रामों का भ्रमण किया। उन्होंने निर्माण कार्यो की प्रगति, आंगनवाडी केन्द्र तथा स्कूलों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने पर उन्होंने उपयंत्री श्रीराम अहिरवार को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत द्वारी, पिपरवाह, विक्रमपुर, मुकेहा तथा महेबा का भ्रमण किया। भ्रमण के समय संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम द्वारी में माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम पंचायत पिपरवाह में मेढबंधान का निरीक्षण किया। मेढबंधान में निर्धारित से कम मिट्टी पायी गई। इसके बाद उन्होंने ग्राम विक्रमपुर तथा मुकेहा में निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। ग्राम महगुंवाखुर्द प्राथमिक शाला में दोपहर 2 बजे ताला बन्द पाया गया। यहां सभी शिक्षक तथा लिपिक अनुपस्थित पाए गए। इन सभी को उन्होंने कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। इसी ग्राम पंच परमेश्वर योजना से निर्मित सीसी रोड का श्री शुक्ला ने निरीक्षण किया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नही पायी गई। ग्राम पंचायत में जनभागीदारी योजना से स्वीकृत कार्य में एक लाख रूपये की राशि का आहरण करने के बावजूद निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने उपयंत्री तथा सरपंच को निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। महगुवांखुर्द में बीआरजीएफ योजना से निर्मित आंगनवाडी केन्द्र भवन में उन्होंने शौचालय निर्माण के निर्देश दिए।

इसके बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ग्राम पंचायत मुकेहा के ग्राम डहर्रा में निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम योजना में शामिल ग्राम पंचायत महेबा के निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने सीसी निर्माण कार्य, सोलर लाईट लगाने तथा अन्य निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने मध्यान्ह भोजन योजना, सामाजिक सुरक्षा तथा वृद्धावस्था पेंशन के वितरण, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के संबंध में भी आमजनता से जानकारी प्राप्त की।

Share:

Leave a Comment