enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश हितग्राहीमूलक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करें

हितग्राहीमूलक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करें

पन्ना : कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रभारी कलेक्टर अनिल खरे ने हितग्राहीमूलक योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं की शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करें। बैंकों में लंबित ऋण प्रकरणों का समय पर स्वीकृति और वितरण कराए। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन तथा छात्रवृत्ति का नियमित वितरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कई विभागों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के 6 माह पूरे होने के बाद भी हितग्राहीमूलक योजनाओं की प्रगति लगभग नगण्य है। ऐसी स्थिति सहन नही की जाएगी। निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार बैंकों में प्रकरण प्रस्तुत करें तथा नियमित प्रयास करके इनका वितरण कराए। जब तक गरीब को उसका हक प्राप्त नही होगा तब तक विकास योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति बेमानी है।

प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना में पर्याप्त प्रकरण बैंकों में दर्ज किए गए हैं। इन प्रकरणों को स्वीकृत कराकर वितरण कराए। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आवास योजना में प्रदेश में जिले को शीर्ष पर लाएं। जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी पंजीकृत वाहन चालक एवं परिचालकों की सूची पूरे विवरण के साथ खाद्य विभाग को उपलब्ध कराएं जिससे उन्हें खाद्यान्न का वितरण किया जा सके। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में पशुपालन, उद्यान, उद्योग, पीएचई, शहरी विकास, स्वास्थ्य, कृषि, पिछडा वर्ग कल्याण, आदिम जाति कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment