enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भक्ति और श्रद्वा के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

भक्ति और श्रद्वा के साथ मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

पन्ना - सृष्टि के रचाईता भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती पन्ना मे बडे ही धूम-धाम व श्रद्वा भाव के साथ मनाई गई इस अवसर पर 17 सितंबर सुबह 9 बजे से ब्रम्हरूप श्री श्री 1008 भगवान विश्वकर्मा जी का पूजन प्रारम्भ हुआ 11 बजे हवन एंव पूर्ण आहूती एंव दोपहर 3 बजे से प्रसाद वितरण का कार्याक्रम हुआ। वही इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चला। जिसमे पन्ना जिले के साथ साथ आस - पास के जिलो से भी हजारो की संख्या मे श्रद्वालु शामिल हुये। वही समाज के सभी वर्गो ने विशाल भंडारे मे शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किय।

Share:

Leave a Comment