भोपाल : लोक निर्माण मंत्री श्री सरताज सिंह ने आज नई दिल्ली में यहाँ केन्द्रीय सड़क परिवहन और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्गों की केन्द्र में लंबित योजनाओं को शीघ्र स्वीकृति देने का आग्रह किया। साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव और उनकी जल्दी मरम्मत करवाने का आग्रह किया। इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत और प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल भी उपस्थित थे। लोक निर्माण मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री श्री गड़करी से ओबेदुल्लागंज से बैतूल और भोपाल से ब्यावरा राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्य में तेजी लाने और मरम्मत का कार्य शीघ्र पूरा करवाने का आग्रह किया। श्री सिंह ने प्रदेश को सी.आर.एफ. के अंतर्गत जारी होने वाली राशि रूपये 256 करोड़ शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया। श्री नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया कि माह अंत तक प्रदेश के लिए मांगी गयी राशि जारी कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के कार्यों को भी अविलम्ब पूरा किया जायेगा।