enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश स्थानांतरित प्राध्यापक को भारमुक्त नहीं करने पर प्राचार्य निलंबित

स्थानांतरित प्राध्यापक को भारमुक्त नहीं करने पर प्राचार्य निलंबित

भोपाल : शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना के प्राचार्य श्री सुरेश सिलावट और प्रोफेसर श्री बी.पी. श्रीवास्तव को निलंबित करने के निर्देश उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने दिये हैं। श्री सिलावट ने स्थानांतरण के बावजूद श्री श्रीवास्तव को भारमुक्त नहीं किया था।

श्री गुप्ता ने कहा कि स्थानांतरण के जिन प्रकरणों में स्थगन मिला है, उनमें जवाब समय-सीमा में प्रस्तुत करें। उन्होंने स्थानांतरण संबंधी अन्य प्रकरणों की भी समीक्षा की। बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री के.के. सिंह, आयुक्त श्री उमाकांत उमराव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment