भोपाल : जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई तथा शुभकामनाएँ दी हैं। श्री शुक्ल ने कहा है कि सब देवों में प्रथम पूज्य देव श्री गणेश जी हैं। उन्होंने कहा कि किसी श्रेष्ठ कार्य की शुरूआत में भगवान श्री गणेश की पूजा का सर्वाधिक महत्व है। श्री शुक्ल ने कहा कि गणेश उत्सव हर्षोल्लास का पर्व है। श्री शुक्ल ने प्रदेशवासियों के मंगलमय जीवन की कामना की है।