भोपाल : राज्यपाल श्री राम नरेश यादव ने मूर्धन्य विद्वान,कवि और पद्मश्री जगदीश चतुर्वेदी के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। राज्यपाल श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री चतुर्वेदी ने हिन्दी के विकास में जो योगदान दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। स्वर्गीय चतुर्वेदी ने अहिन्दी भाषियों को हिन्दी से जोड़ने का कार्य भी किया। राज्यपाल श्री यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।