खंडवा (enewsmp.com)- जीएसटी की प्रस्तावित कर प्रणाली का खंडवा में व्यापारियों द्वारा विरोध किया जायेगा।विरोध के प्रथम कड़ी के रूप में सेल्स टेक्स कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जायेगा। उल्लेखनीय हैं कि जीएसटी के संदर्भ में देशभर के व्यापारिक संगठन अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं।खंडवा का व्यापार जगत भी चरणबद्ध तरीके से विरोध करेगा। ब्यापारी सेल्स टेक्स कमिश्नर के समक्ष गुरुवार सुबह 10 बजे टॉउन हॉल पर एकत्र होंगे और रैली के रूप में जीएसटी के प्रस्तावित प्रावधानों के विरोध स्वरूप ज्ञापन सौपेंगे।