enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रक्त दान के लिए प्रेरित करने हेतु हुआ विशाल रैली का आयोजन

रक्त दान के लिए प्रेरित करने हेतु हुआ विशाल रैली का आयोजन

सतना (enewsmp.com)जिला चिकित्सालय द्वारा रक्त दान के लिए प्रेरित करने हेतु एक बिशाल रैली का आयोजन किया गया|रैली को सतना बिधायक श्री शंकर लाल तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर शहर भृमण हेत रवाना किया| इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी. एन. गौतम सिबिल सर्जन डा. एस. बी. सिंह सहित जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे| रैली सतना शहर के पृमुख मार्गों से होते हुए वापस जिला चिकित्सालय पहुँचीं इसके पश्चात आम जन को रक्त दान के लिए प्रेरित करना विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया|

Share:

Leave a Comment