enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मंदसौर के ग्राम बड़वन में पीड़ित परिजनों से मिले मुख्यमंत्री शिवराज बोले-आपका दुख मेरा दुख, दुख की घड़ी में आपके साथ

मंदसौर के ग्राम बड़वन में पीड़ित परिजनों से मिले मुख्यमंत्री शिवराज बोले-आपका दुख मेरा दुख, दुख की घड़ी में आपके साथ

(enewsmp.com)-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंदसौर के ग्राम बड़वन में किसान आंदोलन में मृतक स्व. घनश्याम धाकड़ के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। श्री चौहान ने शोक संतप्त परिवार को आश्वस्त किया कि सभी आवश्यक इंतजाम किये जायेंगे। माननीय मुख्यमंत्री ने आज बड़वन में स्व. घनश्याम धाकड़ के पिता श्री दुर्गालाल धाकड़ एवं अन्य परिजनों से चर्चा करते हुए कहा की आपका दुख मेरा दुख है। दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं।
श्री चौहान ने स्व. घनश्याम की धर्मपत्नी श्रीमती रेखा से भी घर में जाकर उसके सर पर हाथ रखकर उसे दिलासा दिलाई। उन्होंने घनश्याम के चार वर्षीय पुत्र रूद्र के भी सिर पर हाथ रखा और उसकी डेढ़ माह की पुत्री हिमांशी को गोद में लेकर घनश्याम के पिता को आश्वस्त किया कि सरकार आपके साथ है, सभी आवश्यक मदद की जायेगी। श्री चौहान के साथ मंदसौर-जावरा सांसद श्री सुधीर गुप्ता भी मौजूद थे।
कलेक्टर मंदसौर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजन के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से शासन द्वारा प्रदत्त अनुग्रह राशि एक करोड़ रूपये जमा करा दिये गये है।

Share:

Leave a Comment