enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 18 जून को सतना में बनेगा गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड.....प्रदेश से 50 हजार छात्र-छात्रायें होंगी शामिल

18 जून को सतना में बनेगा गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड.....प्रदेश से 50 हजार छात्र-छात्रायें होंगी शामिल

सतना (enewsmp.com)-जिले के मैहर में 18 एवं 19 जून को कक्षा 6 से कालेज लेबल तक के छात्र-छात्राओ की आओ जाने म.प्र. क्विज टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। एक स्थान पर एक दिन में सर्वाधिक संख्या में प्रतियोगियो द्वारा एक साथ प्रतियोगिता मे भाग लेने पर इसे गिनीज बुक आफ द वर्ल्ड रिकार्ड मे भी शामिल कराने के प्रयास किये जायेगें। प्रतियोगिता के आयोजन के लिये कार्यक्रम स्थल मैहर स्टेडियम में आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। प्रतियोगिता स्थल पर तीन बडे वाटरप्रूफ डोम बनाये जा रहे है। इसके साथ ही सभी कालेज और स्कूलो में म.प्र. के संदर्भ में सामान्य ज्ञान की पुस्तिकाए भी छात्रो के ज्ञानार्जन के लिये वितरण कराते हुये उन्हे प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में मैहर सतना सहित पूरे प्रदेश से लगभग 50 हजार छात्र-छात्राओ को इस प्रतियोगिता में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतियोगिता के लिये विभिन्न विद्यालयो और कालेजो मे भेजे गये बडी संख्या में पंजीयन आवेदन वापस प्राप्त हो गये है।
प्रतियोगिता का आयोजन मैहर स्टेडियम में किया जायेगा। जिसमें 18 जून को प्रातः 9 से कार्यक्रम शुरू होगा। 11 बजे तक से एक बजे तक एक साथ सभी छात्रो की लिखित क्विज प्रतियोगिता आयोजित होगी। अपरान्ह 3 बजे से कम्प्युटर मशीनो के माध्यम से कापियां जचेगीं और सायं को ही रिजल्ट घोषित होगा। इस दौरान अपरान्ह 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी जारी रहेगा। विधायक मैहर नारायण त्रिपाठी द्वारा आओ जाने म.प्र. के संबंध में किये जाने वाले इस नवाचार के तहत इस इवेंट को प्रतियोगिता में एक साथ इतनी बडी संख्या में बच्चो के भाग लेने पर गिनीज बुक आफ दी वर्ल्ड रिकार्ड मे शामिल कराया जायेगा। कार्यक्रम के सुचारू आयोजन के संबंध में बुधवार को अपर कलेक्टर शुचिस्मिता सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो जिला शिक्षा अधिकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी डी.पी.सी. बी.ई.ओ. और बी.आर.सी. की बैठक भी आयोजन और आवश्यक ब्यवस्थाओ के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 3 बजे से बुलाई है।

Share:

Leave a Comment