(enewsmp.com)-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह बुधवार को राजकीय विमान से मंदसौर आये। मुख्यमंत्री श्री चौहान के मंदसौर आगमन पर हवाईपट्टी पर उनसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भेंट की। इसके बाद श्री चौहान नवलखा हवाई पट्टी से कार द्वारा प्रातः 11.18 बजे ग्राम बड़वन के लिये रवाना हुये। इस मौके पर मंदसौर के लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता, मल्हारगढ़ विधायक श्री जगदीश देवड़ा, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसौदिया, श्री देवीलाल धाकड़, श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री मदनलाल राठौर, अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त श्री एमबी ओझा, एडीजी श्री व्ही. मधुकुमार, डीआईजी रतलाम रेंज श्री अविनाश शर्मा, कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज सिंह मौजूद थे।