(enewsmp.com)-कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने जनसुनवाई के कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी को निलंबित कर दिया है।बुरहानपुर जिले के खकनार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सिंधखेड़ा पटवारी श्री रूइसिंग पवार द्वारा जनसुनवाई आवेदन पत्रों के निराकरण व लापरवाही बरती जा रही थी। उक्त कृत्य शासकीय कार्य में लापरवाही तथा सिविल सेवा वर्गीकरण एवं आचरण अधिनियम का उल्लघंन है। निलंबत अवधि में पटवारी का मुख्यालय तहसील खकनार रहेगा।