enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज आज मंदसौर के दौरे पर,कई स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री शिवराज आज मंदसौर के दौरे पर,कई स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

(enewsmp.com)- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान आज (14 जून को) मंदसौर आयेंगे। प्राप्त अधिकृत दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार, 14 जून को सुबह 9.30 बजे राजकीय विमान से भोपाल से रवाना होकर सुबह 10.30 बजे हवाई पट्टी मंदसौर आयेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकाप्टर से सुबह 10.40 बजे मंदसौर से रवाना होकर सुबह 10.55 बजे बडवन पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर सुबह 11.30 बजे बडवन से रवाना होकर सुबह 11.45 बजे लोध पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर दोपहर 12.20 बजे लोध से रवाना होकर दोपहर 12.40 बजे नीमच जिले के जीरन में ग्राम नयाखेडा पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर आप दोपहर 1.15 बजे हेलीकाप्टर से नयाखेडा से रवाना होकर दोपहर 1.30 बजे मंदसौर जिले के पिपल्यामंडी पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर 1.35 बजे कार द्वारा रवाना होकर दोपहर 1.45 बजे बरखेडापंथ पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर श्री चौहान दोपहर 2.20 बजे बरखेडापंथ से रवाना होकर दोपहर 2.30 बजे वापस पिपल्यामंडी आयेंगे और यहां भी स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात अपरान्ह 3.15 बजे पिपल्यामंडी से हेलीकप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.35 बजे बूढा पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान अपरान्ह 3:40 बजे बूढा से कार द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.50 बजे चिल्लौद पिपल्या पहुंचेंगे। श्री चौहान यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत अपरान्ह 4.30 बजे चिल्लौद पिपल्या से कार द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 4.40 बजे टकरावद पहुंचेंगे। स्थानीय कार्यक्रम के उपरांत शाम 5.10 बजे टकरावद से कार द्वारा रवाना होकर शाम 5.30 बजे बूढा आयेंगे। शाम 5.35 बजे हेलीकाप्टर से रवाना होकर शाम 5.55 बजे सुवासरा आयेंगें और स्थानीय कार्यक्रमों शामिल होंगे। मुख्य मंत्री श्री चौहान शाम 6.35 बजे हेलीकाप्टर से सुवासरा से रवाना होकर शाम 6.55 बजे मंदसौर आयेंगे और नगर के संजय गांधी उद्यान स्थित पंडित मदनलाल जोशी सभागृह में नागरिकों और किसानों से रूबरू भेंट करने के उपरांत रात्रि विश्राम मंदसौर में ही करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान गुरूवार, 15 जून को मंदसौर में ही विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे

Share:

Leave a Comment