(enewsmp.com)-कटनी जिले के माधवनगर थाना अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड निवासी दाल व्यापारी ने मंगलवार को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।जानकारी के अनुसार दाल के व्यापारी को अरहर दाल और मसूर दाल में भारी भरकम हानि उठानी पड़ी थी।व्यापारी को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ था इतने भारी भरकम नुकसान को वह बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले को जांच में लिया गया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले 46 वर्षीय वीरूमल पंजवानी पिता जांगरमल पंजवानी विशाल एजेंसी का संचालन करते है तथा राहर दाल और मसूर दाल का व्यवसाय करते थे। व्यापारी कहते है सरकार की दाल मिलों और व्यवसाय को लेकर बनाई गई नीतियों के कारण काफी लंबे समय से दाल व्यवसायी व्यवसाय में टूट चुके है। माधवनगर में व्यापार चौपट हो गया है।।कई मिले बंद हो गई तो कई बंद होने की कगार पर है।।