शुभम जैन विदिशा Enewsmp.com:- उप तहसील हैदरगढ़ के छात्रों ने कॉलेज की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जिसमें छात्रों द्वारा बताया गया हैदरगढ़ में कॉलेज ना होने के कारण छात्रों को विदिशा या बासौदा जाना पड़ता है जो कि हैदरगढ़ से 55 कि.मी. दूर है जिस कारण सैकड़ों गरीब छात्र पढ़ाई छोड़ रहे हैं एनसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित वैद्य ,जिला महासचिव रोहित जैन हैदरगढ़ ,हैदरगढ़ एनएसयूआई के अध्यक्ष निजाम खा एवम् अन्य छात्रों ने कहा कि यदि हमारी कॉलेज की मांग को प्रशासन द्वारा नहीं माना जाता है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे एनएसयूआई जिला महासचिव रोहित जैन ने बताया कि इस कॉलेज क़े निर्माण से 84 गाँवो को फायदा होगा जो कि अति आवश्यक हैl