enewsmp.com खण्डवा :- शिकायतों के त्वरित निराकरण में गुणवत्ता और विभिन्न समय-सीमा में नागरिकों की संतुष्टि के लिये शासन ने सीएम हेल्पलाइन को जनसुनवाई से जोड़कर एकीकृत कर दिया गया है। लोक सेवा प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सिंह जादम ने बैठक में प्रजेन्टेशन के माध्यम से बताया कि जिस प्रकार 181 में शिकायतकर्ता द्वारा मोबाईल से रजिस्ट्रेशन करने पर पावती प्राप्त होती है, उसी प्रकार इसमें भी मोबाईल नम्बर के जरिये पावती उपलब्ध होगी। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने लोक सेवा प्रबंधक को निर्देश दिए कि जनसुनवाई के इस एकीकृत पोर्टल के लिए ऑपरेटर्स को नियुक्त कर प्रशिक्षण दिया जाये जिससे कि पोर्टल पर कार्य करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के. सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे।