enewsmp.com
Home सियासत देखा है पहलीबार.. गरीबों को हार ...

देखा है पहलीबार.. गरीबों को हार ...

सीधी ( enewsmp.com ) अक्सर देखा जाता है बड़े से बड़े समारोहों में अतिथि का स्वागत होता है ..होना भी चाहिये यह भारतीय परंपरा रही है लेकिन एक समारोह जंहा अतिथि खुद अपने हांथों गरीबों को फूल माला हार पहनाते देखे गये ...तो आइये जानिये कौन है वह रहनुमा ....
सीधी जिले के समाज सेवी ज्ञान सिंह की अगुआई में पड़खुरी गांव में आयोजित मिलन समारोह के दौरान उन्होंने खुद अपने ही हांथो गरीबों का स्वागत कर उनके दुख दर्दों से वाकिफ हुये । कार्यक्रम में स्थानीय समस्या़ओं के अम्वार को सूचीबद्ध किया गया इस मौके पर नवीन नेट वर्क के डायरेक्टर नवीन सिंह , समाजसेवी दयाशंकर पाण्डेय सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment