सीधी (ईन्यूज़ एमपी डॉट कॉम)-अजाक्स के जिला अध्यक्ष डॉ,के एस. नेतान ने बताया है की अजाक्स जिला इकाई सीधी द्वारा 12 जून को पूर्व से आयोजित अधिकार दिवस कार्यक्रम कतिपय कारणों से स्थगित कर दिया गया है|आरक्षण मामले में पूर्व से ईको सेण्टर में आयोजित यह कार्यक्रम प्रदेश की कानून व्यवस्था को देखते हुये अजाक्स ने यह निर्णय लिया है|मध्यप्रदेश अजाक्स हमेशा से प्रदेश व देश में शांती व सदभाव का पक्षधर रहा है| प्रदेश में बिगड़े हालातों के चलते मध्यप्रदेश अजाक्स ने यह निर्णय लिया है की भाईचारा स्थापित हो को लेकर 12 जून 2017 को आयोजित होने वाला अधिकार दिवस आगामी आदेश तक स्थागित किया जाता है|