enewsmp.com
Home स्वास्थ्य पूरी दुनिया के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद घातक जीका अब भारत में

पूरी दुनिया के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद घातक जीका अब भारत में

(enewsmp.com)जीका वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दी है।विस्व के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद अब भारत में इसकी मौजूदगी के शुरुआती प्रमाण गुजरात के अहमदाबाद में मिले हैं। यहां तीन लोगों के जीका वायरस से प्रभावित होने की पुष्टि WHO ने भी कर दी है।
भारत के अहमदाबाद में जीका वायरस के होने की पहली खबर जनवरी में सामने आई थी, जो अबतक 3 लोगों तक पहुंच चुका है। जनवरी माह में जीका ने अपना पहला शिकार एक गर्भवती महिला को बनाया। जीका वायरस से प्रभावित सभी तीनों लोग अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के हैं।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय ने जीका वायरस की पुष्टि करते हुए कहा है कि लैब की रिपोर्ट में बापू नगर इलाके के 3 लोगों में जीका वायरस मिला है।ये फाइनल नतीजे पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की नेशनल रेफरेंस लैबोरेटरी में आए हैं, जिसमें तीनों लोग आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। इस टेस्ट को अहमदाबाद के बी.जे. मेडिकल कॉलेज ने किया था। डब्ल्यूएचओ ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को साझा किया है।

Share:

Leave a Comment