enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 18 पुलिस अधीक्षक, 24 एएसपी, 65 डीएसपी और 140 इंस्पेक्टर के जिम्मे होगी प्रधानमन्त्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी

18 पुलिस अधीक्षक, 24 एएसपी, 65 डीएसपी और 140 इंस्पेक्टर के जिम्मे होगी प्रधानमन्त्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी

भोपाल। विश्व हिन्दी सम्मेलन में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। इनकी सुरक्षा के लिए बुधवार से ही शहर में फोर्स लगना शुरू हो गया है। 18 पुलिस अधीक्षक, 24 एएसपी, 65 डीएसपी और 140 इंस्पेक्टर के जिम्मे होगी प्रधानमन्त्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी है। वहीं, स्पेशल प्रोटेक्शन गार्ड(एसपीजी) की सुरक्षा भी उन्हें मुहैया होगी।
लगाए गए हैं 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर विमानतल से लेकर सम्मेलन स्थल लाल परेड मैदान तक सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। मैदान और उसके आसपास के क्षेत्र में 100 से भी ज्यादा सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जो कम रोशनी में भी रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
'ब्लू बुक' के हिसाब से दी जा रही है सुरक्षा
प्रधानमंत्री की सुरक्षा 'ब्लू बुक' की रिक्वायरमेंट के अनुसार की जा रही है।उनके भोपाल दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रूट लगा दिए गए हैं, पट्रोलिंग शुरू हो गई है। 2000 पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी हुई है।
योगेश चौधरी, आईजी, भोपाल रेंज

Share:

Leave a Comment