enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश डेंगू नियंत्रण के लिए पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता : स्वास्थ्य अधिकारी

डेंगू नियंत्रण के लिए पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता : स्वास्थ्य अधिकारी

पन्ना : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. डी.एन. गौतम ने आमजनता से डेंगू से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में डेंगू बुखार के प्रकरण प्रकाश में आए हैं। इस स्थिति को देखते हुए डेंगू नियंत्रण के लिए पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।


उन्होंने कहा है कि अस्पताल में संदिग्ध अथवा सत्यापित डेंगू का मरीज भर्ती किया जाए तो इसके लिए पृथक वार्ड में मच्छरदानी लगाकर रखें। अभी से डेंगू के लिए वार्ड चिन्हांकित कर लें। डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर 400 मीटर तक उडने की क्षमता रखता है। इसके बचाव के लिए चिकित्सालय परिसर में 400 मीटर तक की परिधि में एन्टी लार्वा कार्य किया जाए। चिकित्सा संस्थानों के कूलर, सीमेन्ट टंकी आदि में मच्छरों की उत्पत्ति न हो इसके उपाय किए जाए। इसी तरह के उपाय निजी अस्पतालों के द्वारा भी कराए जाना सुनिश्चित करंे। डंेगू नियंत्रण संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अमलों को दिए गए हैं।

Share:

Leave a Comment