भोपाल : उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि पी-एच.डी. और रिसर्च पेपर की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाये। इससे नकल में रोक लगायी जा सकेगी। श्री गुप्ता इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज, सागर की शासी निकाय की बैठक में बोल रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिये ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था की जाये। सभी इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रिंसिपल और एकाउंटेंट की ट्रेनिंग करवायी जाये। श्री गुप्ता ने सागर इंजीनियरिंग कॉलेज में एम.टेक. की कक्षाएँ शुरू करवाने के लिये जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिये। तकनीकी शिक्षा मंत्री ने हॉस्टल का मेंटीनेंस करवाने तथा उसका नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिये। बैठक में कॉलेज में बॉस्केट-बॉल कोर्ट निर्माण करवाने सहित अन्य प्रस्तावों की स्वीकृति दी गयी। बैठक में प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा श्री संजय सिंह, संचालक, तकनीकी शिक्षा श्री आशीष डोंगरे सहित शासी निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित थे।